
संवाददाता- प्रभात मोहंती ..
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज दिनांक 07 अगस्त, 2025 को जिला महासमुंद में "एम-पैक्स के व्यापार विविधिकरण" विषय पर एक दिवसीय भौतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
महासमुंद : यह आयोजन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 और सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की स्थापना के सफल चार वर्षों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सहकारिता मंत्रालय द्वारा ली गई 60 नई पहलों में से एक महत्वपूर्ण पहल एम पैक्स के व्यापार विविधिकरण के विषय पर जिला महासमुंद से एकत्रित पैक्स के 100 से अधिक सदस्यों के साथ इस महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी साझा करने हेतु आयोजित किया गया ।
कार्यशाला में कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के क्षेत्रीय निदेशक श्री किंचित जोशी उपस्थित रहे जिन्होंने समस्त पैक्स/ FPO सदस्यों से कार्यशाला में दिए जा रहे सत्रों को ध्यानपूर्वक सुनने, समझने व उपस्थित विषय विशेषज्ञों के समक्ष अपने प्रश्न अवश्य रखने हेतु प्रेरित किया । साथ ही NCDC द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपयुक्त प्रस्ताव का सृजन करने का भी आवाह्न किया गया ।
कार्यकम में व्याख्यान प्रदान करने हेतु विशिष्ट अतिथि स्वरूप श्री द्वारिका नाथ, उपायुक्त (सहकारिता) एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला महासमुंद द्वारा सहकारिता मंत्रालय की पहलों, मॉडल उपनियमों, CSC संचालन, पैक्स कंप्यूटरीकरण के विषय पर व्याख्यान प्रदान किया गया । साथ ही कार्यक्रम के दूसरे सत्र में व्याख्यान संसाधन व्यक्ति स्वरूप उपस्थित श्री अविनाश शर्मा, नोडल अधिकारी, DCCB रायपुर शाखा महासमुंद द्वारा एम पैक्स विषय पर संक्षिप्त में अपने विचार साझा किए, जिसके पश्चात श्री प्रियव्रत साहू, DDM नाबार्ड, जिला महासमुंद द्वारा एम पैक्स को व्यापार विविधिकरण के विकल्पों जैसे कृषि यंत्रीकरण, गोदाम निर्माण, मत्स्यपालन, डेयरी इत्यादि क्षेत्र में उद्यमिता विकास पर चर्चा की गई ।
इसी क्रम में एक सत्र में NCDC द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं वित्तीय सहायता के स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उपयुक्त प्रस्ताव सृजन करने हेतु प्रेरित किया गया । NCDC क्षेत्रीय पुरस्कार 2025 के लिए अपने आवेदन शीघ्रातिशीघ्र NCDC को प्रेषित करने हेतु भी प्रेरित किया गया ।