
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
आवास योजना के हितग्राहियों को अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र हुआ वितरण
महासमुंद : नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा वार्ड क्रमांक 14 डॉ. अंबेडकर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.O के तहत 25 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। साथ ही अधोसरंचना मद से करीब 68 लाख रुपए की लागत से ओवरब्रिज के नीचे सौंदर्यीकरण पेवर ब्लॉक कार्य एवं चौपाटी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थें, विशेष अतिथि में कृषि एवं बीज विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने की। इसके अलावा भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, भाजपा नेता संदीप घोष, पार्षदगण में हरवंश सिंह (नानू भाई), पवन पटेल, भाऊराम साहू, माखन पटेल, शुभ्रा मनीष शर्मा, जरीना हफीज कुरैशी, सीता डोंडेकर, पीयूष साहू, चंद्रशेखर बेलदार, भारती राजेंद्र चंद्राकर, धनेश्वरी सोनवानी, माधुरी यदु, धनेंद्र चंद्राकर, ज्योति रिंकू चंद्राकर, जयकुमार देवांगन, सूरज नायक, जितेंद्र ध्रुव, राहुल आंवड़े, नीरज चंद्राकर, मुन्ना देवार, कल्पना सूर्यवंशी, मुस्ताक खान, पूर्व पार्षद हफीज कुरैशी, भाजपा नेता मनीष शर्मा, राजेंद्र चंद्राकर, गोविंद ठाकुर, जिनेन्द्र साहू, नईम खान, शरद राव सहित नागरिकगण उपस्थित थें।
कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया। सर्वप्रथम डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे सहित नगर पालिका के कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद 68 लाख रुपए की लागत से ओवरब्रिज के नीचे पेवर ब्लॉक, सौंदर्यीकरण एवं चौपाटी निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर, नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.O के तहत 25 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता हनीश बग्गा ने किया एवं नगर पालिका के सब इंजीनियर दिलीप कश्यप ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में नगर पालिका के कर्मचारियों का योगदान रहा।
प्रदेश में हो रहा विकास, गरीबों को मिल रहा आवास : योगेश्वर राजू सिन्हा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रही है। शहर के ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़े भूमि पर विकास कार्य हो रहे हैं। इससे शहरवासियों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार की आवास योजना से गरीब परिवारों को अपना घर मिल रहा है। आगे भी यह योजना पूरे देश में जारी रहेगी। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में केंद्र की योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। प्रदेश में भी कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है।
अन्य अतिथियों ने भी किया संबोधित
इस अवसर पर कृषि एवं बीज विकास निगम ने अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहर में भी कोई गरीब आवासहीन नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सभी मंत्रीगण इसके लिए दृढ़ संकल्पित हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों को आवास दे रही है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ लेने के तुरन्त बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति पर हस्ताक्षर किया। हम सभी भाजपा नेता शहर के विकास कराने के लिए शासन स्तर पर पूरा सहयोग करेंगे। पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मंच से प्रणाम करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संयुक्त प्रयासों से आवास योजना 2.0 के तहत ग्रामीण एवं शहरी अंचल में अधिक से अधिक आवासों को स्वीकृति दी जा रही है। जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी राज्य में पूरी हो रही है। भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे की जमीन का सदुपयोग कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि आवासहीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है, वे सभी बधाई के पात्र हैं, छत्तीसगढ़ सरकार अधिक से अधिक आवास देने के लिए सदैव तत्पर है। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही विकास कार्यों के संबंध में कहा कि शहर में विकास के लिए नगर पालिका सदैव तत्पर रहेगी। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि आज नगर पालिका द्वारा 25 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण का अनुज्ञा पत्र प्रदान किया गया है। अतिशीघ्र 50 हितग्राहियों के आवास की स्वीकृति शासन से आने वाली है। लगभग 100 ऐसे हितग्राही हैं जो संयुक्त स्वामी के है उनके लिए शासन को नगर पालिका द्वारा शपथ पत्र लेकर तुरंत भेज जाना है। आगे कहा कि वार्ड क्रमांक 14 में 68 लाख के निर्माण की सौगात अधोसंरचना मद से प्राप्त हुई है अब इस क्षेत्र में भी चहल पहल बढ़ेगी।
आवास योजना के हितग्राहियों का किया अभिनंदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 हितग्राहियों को मंच में फूल माला से अभिनंदन कर अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसमें शहर के वार्ड क्रमांक 22 के सबसे अधिक 18 हितग्राही शामिल हैं। इसके लिए वार्ड पार्षद चंद्रशेखर बेलदार का भी अभिनंदन किया गया।