
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : श्रीमद् भागवत आयोजन समिति द्वारा श्रावण मास में जनकल्याणार्थ के लिए सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक पंचशील क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी शामिल होकर भगवान शिव की पूजा की आयोजन समिति के प्रमुख नगर पुरोहित श्री पंकज महाराज, उनकी पूरी टीम एवं शहर के शामिल नागरिकों को सार्वजनिक जन कल्याण हेतू कराये जा रहे शिव अभिषेक के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।