
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक टीम ने जीता स्वर्ण पदक।
महासमुंद : 25वीं छत्तीसगढ़ सब जूनियर बाॅलबैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 बालक एवं बालिका का आयोजन 1 से 3 अगस्त 2025 तक बीएसपी बॉल बैडमिंटन कॉम्प्लेक्स, सेक्टर- 4 भिलाई में आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले की सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम शामिल हुई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेमचा महासमुंद के 20 खिलाड़ियों में गीताजंली साहू, सविता जोशी, महेश्वरी चंद्राकर, आकांक्षा कोसरे, डाली चंद्राकर, भूमि ध्रुव, टिकेश्वर यादव, ललीमा यादव, मोनिका निषाद, मानिका जगत एवं बालक टीम में सागर चंद्राकर, ढालेंद्र यादव, जीतू ध्रुव, मुकेश निषाद, भूपेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र साहू, तारेंद्र निर्मलकर, सुमित साहू, उज्जवल चंद्राकर, टिकेश्वर साहू व प्रशिक्षक डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, यशवर्धन कहार तथा मैनेजर ओम प्रकाश ध्रुव, वर्षा कोसरे शामिल हुए।
बालक टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में बिलासपुर से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचे, जिसमें दुर्ग जिला से महासमुंद ने 35-32, 38-36 अंकों से जीत दर्ज कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच धमतरी और महासमुंद के बीच खेला गया जिसमें महासमुंद ने 35-29, 36-34 अंकों से धमतरी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बालिका टीम ने मुंगेली, पेंड्रा से जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें दुर्ग से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचे, सेमीफ़ाइनल मैच में धमतरी से हारकर, तीसरे स्थान मैच में बिलासपुर को हराकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन डिंगीडुल् तमिलनाडु में आयोजित होगी जिसके नेशनल कैम्प हेतु बालक वर्ग में ढालेन्द्र यादव, सागर चंद्राकर, जित्तु ध्रूव, मुकेश एवं बालिका वर्ग में गीतांजली साहू, सविता जोशी का चयन किया गया है।
खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ उनको प्रतियोगित में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीतने पर येतराम साहू जिला अध्यक्ष महासमुंद एवं जिला अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड, राहुल चंद्राकर अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, देवेंद्र चंद्राकर सरपंच बेमचा आनंद साहू जिला उपाध्यक्ष, मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण, पंकज चंद्राकर अध्यक्ष जिला एथलेटिक संघ, तन्मय लुनिया, अंकित लुनिया सह सचिव राज्य बाल बैडमिंटन संघ छत्तीसगढ़, लखनू राम निर्मलकर, एस एल पाटकर प्राचार्य बेमचा, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी व्यायाम शिक्षक बेमचा, विनोद कुमार वर्मा शिक्षक बेमचा ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने खिलाड़ियों को खेलकूद की सारी जरूरतो को पूरा करने की कोशिश करने आश्वासन दिया है। खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे ने बताया कि शासकीय उच्चतर मा विद्यालय बेमचा ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना द्वारा संचालित अभ्यास केंद्र हैं, जिसे प्रति वर्ष खेल सामग्री हॉकी, बॉल बैडमिंटन प्रदाय किया जा रहा हैं जिसके माध्यम से खेलों में गति आई हैं। खेलों का नियमित अभ्यास करने से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार पदक जीतने में सफल हो रहे है तथा हर साल राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे है।