महासमुन्द

रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में शामिल हुए रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू

रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में शामिल हुए रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा आयोजित एक माह के रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में गुरुवार को रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू शामिल हुए। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी सपत्नीक रुद्राभिषेक में शामिल हुए। वहीं प्रतिदिन की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण हवन पूजन में शामिल होने के लिए पूजा स्थल पहुंचे थें।

बता दें कि विशाल मेगा मार्ट परिसर में चल रहे एक माह का रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुगण पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे हैं। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी प्रतिदिन रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार शाम में हवन पूजन में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू शामिल होने पहुंचे। कार्यालय पहुंचे विधायक मोतीलाल साहू का विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने स्वागत अभिनंदन किया। इसके पश्चात सभी हवन पूजन में शामिल होने पूजा स्थल पहुंचे। पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन संपन्न कराया गया। हवन के बाद सभी ने मिलकर भगवान महादेव की आरती की। अंत में सभी श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि श्रावण पवित्र माह में महादेव की पूजा अर्चना करना पुण्यदायी होता है साथ ही यह सौभाग्य है कि हमें महादेव की पूजा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, वरिष्ठ भाजपा प्रकाश शर्मा, संदीप घोष, मनीष शर्मा सहित अन्य नेतागण व श्रद्धालुगण उपस्थित थें।

श्रावण के चौथे सोमवार को होगा रुद्राक्ष वितरण 

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा स्थल में रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक श्रावण सोमवार को आए हुए श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है। इस सोमवार श्रावण का चौथा और अंतिम सोमवार है। इस अवसर पर रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email