
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : शहर के सभी वार्डो में अवैश शराब, नशीली दवाईयां पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, भाजपा शहर महामंत्री मीना वर्मा, शहर उपाध्यक्ष गण मुन्ना साहू, राजू चन्द्राकर, पार्षदगण - सुनैना पप्पू ठाकुर, सीता डोन्डेकर, जरीना हफीज कुरैशी, माखन पटेल, कल्पना सुर्यवंशी, माधुरी धनीराम यदु, प्रीति बादल मक्कड़, चन्द्रशेखर बेलदार, भारती राजेन्द्र चन्द्राकर, भाउराम साहू, पियुष साहू, शुभ्रा मनीष शर्मा, धनेश्वरी सोनवानी, सोनाधर सोनवानी, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि हफीज कुरैशी ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभा पाण्डेय को ज्ञापन दिया। उक्त नेताओं एवं पार्षदगणों ने अधिकारी से अवैध शराब को लेकर लम्बी चर्चा की उन्हे बताया कि 1 माह पहले पार्षद के उपर थाना के भीतर अवैध शराब कारोबारी असामाजिक लोगों ने जान लेवा हमला किया इसी दरम्यान पिटियाझर रोड में जड़ी बुटी वाले को जान से मारा गया।
नयापारा, सुभाष नगर, बस स्टैण्ड, डाॅ. अम्बेडकर चैक लगभग सभी वार्डो में अवैध शराब कारोबारी नशीली दवाओं के साथ जन मानस में बुरा प्रभाव डाल रहे है। कांग्रेस के शासनकाल के समय के लोग आज भी धड़ल्ले से अवैध धन्धा कर रहे है। कांगे्रसी कार्यकाल में अवैध धन्धे में लगे लोगों पर अंकुश लगाना आवश्यक है। उनसे ट्रेफिक व्यवस्था के लिए भी चर्चा की गई शहर में आये दिन दूर्घटना हो रही है। सरकारी आकड़ों के अनुसार महासमुन्द में 6 माह के अन्दर 40 लोगों की जनहानी हुई है। इस पर रोकथाम के लिए बस ड्रायवर, कार वाले जो शहर में स्पीड से गाड़ी चलाते है उन पर सख्ती बरती जाये। पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब में लगे जगहों को चिन्हित कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ट्रेफिक व अन्य अपराधों के लिए शहर में लगभग 55 से अधिक हाई कैपिसिटी के कैमरे लगाये गये है जिसके माध्यम से कंट्रोल की बात कही और भी जनसहयोग से कैमरे लगाने का अनुरोध उनके द्वारा किया गया। खासकर अवैध शराब एवं अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने की बात अधिकारी द्वारा कही गयी।