दुर्ग

अस्मिता खेलो इंडिया योगासना सीटी लीग 2025 दुर्ग जिला प्रतियोगिता संपन्न

अस्मिता खेलो इंडिया योगासना सीटी लीग 2025 दुर्ग जिला प्रतियोगिता संपन्न

दुर्ग : भारत सरकार के खेल मंत्रालय व खेलो इंडिया के निर्देशन में अस्मिता खेलो इंडिया योगासना सीटी लीग जिला दुर्ग का भव्य आयोजन आज स्वावलंबी योगा एकेडमी अमायरा पैलेस दुर्ग में  संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने योग कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,विशिष्ट अतिथि रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन,गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर,अल्का बाघमार महापौर दुर्ग,विशिष्ट अतिथि गोस्वामी जयंत विष्णु भारती अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,मेजर सिंह सचिव छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन अनूप बंसल भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी,डी. के.देवांगन प्रशासनिक प्रमुख छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन,विशेष अतिथि हेमंत तिवारी अध्यक्ष योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव,लक्ष्मण लोहिया सचिव योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव शत्रुघ्न साहू वरिष्ठ योगाचार्य गीताव्रती साहू कोषाध्यक्ष जिला दुर्ग योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन,संतोष चौरसिया योग गुरु उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ

प्रतियोगिता में दुर्ग,धमधा व पाटन विकासखंड से विभिन्न विद्यालयों,महाविद्यालयों एवं योग संस्थानों से आए हुए योग खिलाड़ियों ने भाग लिया। योगासन भारत के कोड ऑफ पॉइंट से विभिन्न योगासन इवेंट ट्रेडिशनल योगासन इंडिविजुअल इवेंट,कलात्मक एकल इवेंट, कलात्मक युगल इवेंट,तालात्मक युगल इवेंट का प्रदर्शन किया गया।

योग प्रदर्शन के पश्चात मुख्यातिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा ने छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिले में हो रहे अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग आयोजन के लिए अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती व पूरी टीम की प्रशंसा की । तत्पश्चात रूप नारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग ने अपने उद्बोधन में योग को महर्षि पतंजलि द्वारा प्रदत्त योग विधा को भारत सहित समस्त विश्व के लिए कल्याणकारी बताया व कार्यक्रम में प्रतिभागी खिलाड़ी,प्रशिक्षकों,निर्णायकगण को बधाई,शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारती जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों में हो रहे खेलो इंडिया अस्मिता लीग योग कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। कार्यकम के समापन अवसर गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय प्रदान करने वाले अतिथियों को आनंद सिंह संचालक स्वावलंबी योग एकेडमी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायकगण मधुस्मिता पंडा,हितेश तिवारी,मेघेश सोनी,ओमप्रकाश चंद्रवंशी,धीरेन्द्र वर्मा,तीजऊ साहू,अभय खनंग,तृप्ति खनंग,दामिनी साहू,मोनिका साहू,पूर्वी वर्मा,कुमकुम जैन,रश्मि,नागमनी, डा नीरज चौबे व सदस्यगण यशोदा देवी,वंदना देवी साहू, प्रियंका अग्रवाल,राजेंद्र वैष्णव,दीक्षा साहू,पीयूष साहू का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर जंत राम ठाकुर प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विभाग दुर्ग,अरुण वर्मा,जे.आर.दिल्लीवार योग निदेशक,तुला राम वर्मा योग गुरु ग्राम मर्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खिलेंद्र कुमार साहू व आभार प्रदर्शन उद्धव राम साहू अध्यक्ष योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला दुर्ग ने किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email