
सूरजपुर : सूरजपुर जिले के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महूली के स्कूल पारा में क्रेडा विभाग सहयोग से पीएचई विभाग द्वारा लगभग 8 साल पहले सोलर ड्यूल पंप लगाया गया था। लगभग 4 महिने से खराब हो गया है। इसका जानकारी कई बार जिले के क्रेडा़ अधिकारियों एवं पीएचई विभाग के अधिकारी को पंप बनवाने की मांग किया गया लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। जबकि इस पंप से ग्राम पंचायत कार्यालय,पटवारी अवास, उपस्वास्थ्य केंद्र, पीएम श्री ,माध्यमिक शाला पीएम श्री, आंगनबाड़ी केंद्र के सभी लोग इसी पंप का पानी का उपयोग करते है।
क्रेडा़ विभाग द्वारा 2 महीने पूर्व निकला गया पंप
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दो महीना पूर्व ही क्रेडा़ विभाग के ब्लॉक अधिकारी द्वारा पंप को बनवाने के नाम पर निकाल ले गया है। लेकिन आज तक पंप नहीं बना जिससे छात्राओं एवं मरीज सहित ग्रामीणों को पेयजल की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही इस संबंध में जिला क्रेड़ा विभाग के अधिकारी रंजीत यादव से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मरम्मत कार्य के लिए हमारे पास किसी भी प्रकार का फंड नहीं है और यह पंप हमारे अंड़र में 5 वर्ष ही रहता है इसके बाद पंचायत एवं पीएचई विभाग इसका देख रेखा करता है।