
सूरजपुर : सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। पूरा मामला ग्राम पंचायत सोनपुर का है जहां के रहने वाले आत्मानंद सोनवानी उम्र 32 वर्ष पिता छोटेलाल सोनवानी बीती रात खाना खाकर सो गया था। आज सुबह 5:00 बजे भोर में जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनो को पता चलने पर वे लोग सांप को खोजने में लग गए न कि उसे अस्पताल ले जाये। जब उसे जिला अस्पताल सूरजपुर लाया है तो उसकी स्थिति बहुत बिगड़ चुकी थी जिसे देखते हुए यहां के डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल सर्पदंश से युवक की हुई मौत पर गांव में मातम पसरा हुआ है।