
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : विकासखंड स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग के संयोजन में आयोजित किया गया, जिसमें अंडर 14, 17,19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी विभिन्न विद्यालयों द न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद, आत्मानंद विद्यालय तुमगांव, नवजीवन मिशन स्कूल तुमगांव, माध्यमिक स्कूल तुमगांव से 85 बच्चे शामिल हुए।
आयोजन में ताराचंद वर्मा, नवजीवन मिशन हाई स्कूल तुमगांव, डोलेश होता खेल शिक्षक सेजेस तुमगांव स्कूल, जगदीश धीवर खेल शिक्षक द न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद, डॉ सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक हायर सेकेंडरी स्कूल भोरिंग, लिशांशु साहू एवं अभिषेक नेहरू, अभिषेक निर्मलकर, जगदीश धीवर, लिशांशु साहू, पुष्पी शर्मा का प्रतियोगिता संपन्न कराने में विशेष योगदान रहा। प्राचार्य लोकनाथ दीवान ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खिलाड़ी भावना के साथ खेल खेलने के लिए कहां गया। विकासखंड स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।