
पाटन : विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कियादिनांक 4/7/2025 दुर्गा मंच छांटा विकासखण्ड पाटन में निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के द्वारा सभीप्रकार के रोग जैसे वातरोग, चर्मरोग ,उदररोग, अर्श एवं विभिन्न प्रकारों के रोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं औषधि वितरण किया गया। शिविर में साथ ही नेत्र जांच, रक्त परीक्षण की सुविधा उपलब्ध रही।
उपरोक्त आयोजन में मुख्य अतिथि डुलेश्वर मानकुंवर जी , सभापति जनपद पंचायत पाटन एवं विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश चेलक जी ग्राम पंचायत छांटा तथा श्री मनोज वर्मा पंच ग्राम पंचायत छठा उपस्थित रहे।डॉ दिनेश चंद्रवंशी जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में आयुष विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल458 लाभार्थी हुए।