महासमुन्द

सेवानिवृत्ति पर भव्य समारोह के साथ दी गई मीना पाणिग्राही को विदाई

सेवानिवृत्ति पर भव्य समारोह के साथ दी गई मीना पाणिग्राही को विदाई

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

छात्राध्यापकों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

महासमुंद :  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में सेवानिवृत्ति के अवसर पर डाइट प्राचार्य श्रीमती मीना पाणिग्राही को प्राचार्य अरुण प्रधान के मार्गदर्शन एवं साहित्यिक संस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता टेकराम सेन के संयोजन में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विदाई दी गई । इस अवसर पर प्राचार्य अरुण प्रधान ने कहा कि श्रीमती पाणिग्राही निर्विध्न एवं कुशलतापूर्वक 37 वर्षों के सेवा के उपरान्त लगातार 22 वर्षों तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्य करते हुये सेवानिवृत्त हो रही है। उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान एवं प्रशंसनीय कार्यों को सदैव स्मरण किया जायेगा । वरिष्ठ व्याख्याता उमा देवी शर्मा, राजेश चंद्राकर एवं प्रकाश प्रधान ने कहा कि श्रीमती मीना पाणिग्राही एक कुशल प्रशासक के साथ साथ एक आदर्श शिक्षक के रुप में अपना जीवन समर्पण किया है। वे ममता एवं सहानुभूति की प्रतिमूर्ति रही है। इस अवसर पर डाइट के छात्राध्यापकों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये उन्हें विदाई दी ।

छात्राध्यापक जसवंत सिदार, राकेश ध्रुव, किशन साहू, किरण ध्रुव,ज्योति, आरजू बानो, भूमिका चौहान, पवन ध्रुव, अमृत सिदार, लिखन साहू, दीपिका नंदा, मीना ठाकुर, गुंजा साहू, तनुजा, माधुरी, निकिता के संयोजन में सामूहिक नृत्य एवं छ.ग. दर्शन पर आधारित कार्यक्रमों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।वहीं तनुजा ध्रुव के क्लासिकल नृत्य ने खूब तालियां बटोरी।इसी प्रकार संपूर्ण छात्र परिषद द्वारा श्रीमती मीना पाणिग्राही को सम्मानित किया गया ।
अकादमिक एवं कार्यालयीन सदस्यों की ओर से व्याख्याता संतोष साहू,टेकराम सेन, कमलेश पांडेय, सुमन दीवान, किरण कन्नौजे, दुर्गा सिन्हा, तिलोतमा प्रधान, ईश्वर चंद्राकर, झरना साहू,सुनील साहू, सुनील मरकाम, सुषेण दीवान, आकांक्षा साहू, योगेन्द्र पांडे, प्रदीप साहू, राधा साहू, गरिमा सिंह राजपूत, मीना साहू, तरुण चंद्राकर, हीरामन साहू, अजय, उजित सभी ने एक स्वर में कहा कि श्रीमती मीना पाणिग्राही अत्यंत सौम्य सरल एवं सहज होकर अपने संपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हुये सेवानिवृत्त हो रही है । हम उनके बताये मार्गों का अनुशरन करेंगे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email