महासमुन्द

भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने किया चावल उत्सव का उद्घाटन, मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि

भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने किया चावल उत्सव का उद्घाटन, मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द :  वार्ड क्र. 29 स्थित शास्त्री चौक मे सार्वजनिक वितरण केन्द्र मे चावल उत्सव का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र शिका, वाई क्र. 29 पाषर्द एवं महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष श्रीमती शुुभ्रा मनीष शर्मा, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती  सुधा साहू , पार्षद पियुष साहू, भाजपा नेता अमृत चोपड़ा, श्रीमती मधु यादव, सुनीता देवांगन, कुशल साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू ने कहा कि छ.ग. की भाजपा सकरार गरीब जनता एवं सभी लोगो के लिए सवेदनशील है । 

बरसात के मौसम में लोगो को तकलीफ न उठाने पड़े इस लिए तीन माह का चावल एक साथ दिया जा रहा है । चावल उत्सव से छ.ग. की जनता प्रसन्नीत है। न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि छ.ग. के विष्णु देव साय सरकार की जितनी तारीफ की जाये कम है भाजपा शासन में जनता खुश है। वार्ड पार्षद श्रीमती शुभ्रा ने दुकानदार से कहा कि राशन कार्डधारियों को राशन लेने में कोई तकलीफ नही होनी चाहिए। चावल राशन का तौल सही करें । जनता को चावल ही देवें  पैसे लेने के लिए प्रेरित न करे तथा उन्होने कहा कि खाद्या अधिकरी व निरीक्षक भी समय-समय राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करे जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी । आज लगभग 25 लोगों को चावल वितरण किया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email