
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : महेश्वरी समाज की वंशोत्पति दिवस श्री महेश नवमी पर्व पर आयोजित रक्त दान शिविर में आरोग्य चिल्ड्रन हास्पीटल की संचालिका एवं चिल्ड्रन स्पेश्लिस्ट डॉ. योगिता राठी ने श्री शांतीनाथ जैन भवन में रक्तदान किया । तथा और भी समाज जनों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. योगिता राठी ने बताया कि रक्तदान महादान है जरूरत मंद मरीजो के जीवन को रक्त देकर बचाया जा सकता है तथद स्वस्थ मानव केा रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है रक्तदान करने की सही उर्म 18 से 65 वर्ष है। खुन की पुर्ती खुन से ही हो सकती है इसके लिएद अलग से कोई फेक्ट्री नही होती है रक्तदान कर एक व्यक्ति दूसरे जरूरत मंद की मदद कर सकता है ।