
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा वार्ड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा 2 जून से प्रारंभ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए निशुल्क चलाए जा रहे समर कैंप में बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में विशेष रूप से डाक्टर प्रियंका बच्चों से मिलकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
उन्होंने कहा बच्चों को अपनी स्वस्थ जीवन शैली बनानीं है तो सुबह जल्दी उठना होगा, कुछ एक्सरसाइज योग प्राणायाम के साथ कुछ पल के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करें, मोबाइल इन्टरनेट की लिमिट उपयोग करें उन्होंने कहा इन्टरनेट एक ऐसा जाल है जिसमें प्रवेश करना तो आसान है पर निकलना नामुमकिन, अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करें , सात्विक भोजन को प्राथमिकता दें जंक फूड को अवॉइड करें, कहावत है जैसा अन्न वैसा मन,अपनी फ्रेंडशिप सर्कल अच्छे बच्चों के साथ रखें ,तो इस प्रकार बच्चों को डाक्टर प्रियंका ने सभी को हेल्दी लाइफ की शुभकामनाएं दीं।