बिना किसी स्कूल के टी सी जमा किए बगैर भी इस ऊंचे स्कूल में बड़ी आसानी से हो जाता है बच्चों का किसी भी क्लास में एडमिशन
उड़ीसा के रहने वाले स्कूल के संचालक आनंद अग्रवाल का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी और ऊंची शिक्षा देने के नाम से बच्चों के अभिभावकों को धोखा देकर सिर्फ अपनी तिजोरी भरना है
वेदिक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ पीड़ित महिला अपने बच्चों को लेकर कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ के सामने जल्द बैठेगी भूख हड़ताल पर
रायगढ़ : हम बात कर रहे हैं रायगढ़ के ग्राम पटेल पाली स्थित वेदिक इंटरनेशनल स्कूल इसके संचालक उड़ीसा के रहने वाले आनंद अग्रवाल के इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य यह है कि पहले तो बहुत ही प्यार से बच्चों के अभिभावकों को फीस के नाम से धोखा देकर इस स्कूल में एडमिशन करवाया लिया जाता है और जब किसी का भी बच्चा इस स्कूल में पढ़ाई करता रहता है जैसे ही किसी भी बच्चे का महीने का फीस जमा करने का समय आता है तो बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का फीस भी जमा कर देते हैं और कुछ अभिभावक के द्वारा किसी महीने में या साल में बच्चों का फीस पटाने में विलंब या कोई उचित कारण हो जाता है

यह किसी बच्चे के पिता की सड़क हादसे में मौत भी हो जाती है जिस वजह से उनके घर के अन्य अभिभावक अपने बच्चों का फीस अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते नहीं भर पाते हैं उस स्थिति में भी स्कूल के संचालक के द्वारा कहा जाता है कि आप अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ने दे आपसे किसी प्रकार का कोई भी फीस कोई भी राशि ना तो मेरे द्वारा और ना ही मेरे स्कूल प्रबंधन के द्वारा मांग की जावेगी जब जैसी आपकी स्थिति होगी तब आप अपने स्थिति अनुसार फीस जमा कर सकते हैं बच्चों के अभिभावकों के सामने इस तरह की बड़ी-बड़ी बातें कर बच्चे हैं बच्चों के अभिभावकों के ऊपर अपनी झूठी सहानुभूति दिखाते हुए बच्चों को अपने स्कूल में पढ़ने के लिए रख लिया जाता है
फिर बाद में बच्चों के अभिभागों को 6 से 7 लाख रुपए का भारी भरकम मोटा हिसाब किताब बनाकर फीस पटाने के लिए दबाव डाला जाता है और जब बच्चे का अभिभावक इतनी बड़ी मोटी रकम पटाने में सक्षम नहीं रहता है और किसी दूसरे स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए उनके बच्चे का भविष्य आगे चलकर खराब ना हो उस स्थिति में अभिभावक स्कूल प्रबंधन से अपने बच्चों का टीसी देने की मांग करता है तब मालिक से लेकर स्कूल प्रबंधन के प्राचार्य के द्वारा पीड़ित अभिभावक के साथ बदतमीजी करते हुए यह बात कही जाती है कि आपको जहां जाना है जा सकते हो जहां हमारे स्कूल के संबद्ध में जो भी शिकायत करना है
कर सकते जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर कलेक्टर मंत्री तक को हम खुश रखते हैं हमारे मालिक की पहुंच बहुत ऊपर तक है कोई भी हमारे स्कूल का या हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता हम फ्री में पढ़ाने के लिए इतना बड़ा स्कूल नहीं खोले हैं इस तरह की गंदी और घटिया बातें कर उक्त स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य को वेदिक इंटरनेशनल स्कूल के संचालक आनंद अग्रवाल और प्रिंसिपल के द्वारा किया जा रहा जिसके चलते पीड़ित अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षा एवं भविष्य को लेकर स्कूल प्रबंधन के इस तरह के रवैए से काफी दुखी और परेशान है ऐसे में पीड़ित अभिभावक एवं उसके बच्चे के साथ में किसी प्रकार से को भी अनहोनी या घटना होती है
तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ स्कूल के संचालक आनंद अग्रवाल एवं स्कूल की महिला प्राचार्य होगी समय रहते राज्य सरकार समेत जिला प्रशासन रायगढ़ को इस बड़े ओहदे वाले स्कूल के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि इन बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को यह पता चले कि नियम और कानून सब के लिए इस देश में एक है ऐसे ऊंचे स्कूलों के मनमानी के कारण किसी भी बच्चे का भविष्य और शिक्षा इनकी वजह से खराब ना हो सके जिला प्रशासन रायगढ़ को यह सुनिश्चित करने की अत्यंत आवश्यकता है































