प्रभात मोहंती.
महासमुंद: शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट को लेकर महासमुंद के युवा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि यह आम आदमी, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है। देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूरे केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं।
मीडिया को जारी बयान में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय बजट का आकार हर साल बढ़ रहा है। इससे देश विकास की राह में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय बजट के संबंध में उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक है। गरीब कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर में छूट का निर्णय करदाताओं को बड़ी राहत प्रदान करेगा, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी। वे अपनी आय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय लिया, जिससे किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। हमारे प्रदेश के 27 लाख से अधिक किसान भाइयों को इसका लाभ मिलेगा। बजट में 36 जीवनरक्षक औषधियों और दवाओं को बुनियादी सीमा-शुल्क (बीसीडी) से पूरी तरह छूट-प्राप्त दवाओं की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव है। साथ ही 6 जीवनरक्षक दवाओं को 5% के रियायती सीमा-शुल्क वाली दवाओं की सूची में शामिल करने का भी प्रस्ताव है। जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी।
इसके अलावा युवाओं के लिए स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा, 500 करोड़ रुपए से 3 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे, मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी, 23 आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी, देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश होगा।इस प्रकार यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला है।



.jpg)



























