मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जिला एमसीबी पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि,पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठी मांग

जिला एमसीबी पत्रकारों ने  मुकेश चंद्राकर को दी  श्रद्धांजलि,पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठी मांग

मनेन्द्रगढ़  : मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर जिला  मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों ने रोष जताया। उन्होंने पंडित दीनदयाल चौक में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों की मांग है की इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियो को फांसी की सजा दी जाये इसके साथ ही आरोपियों की पूरी संपत्ति राजसात किया जाये  इस हत्याकांड को लेकर रविवार की शाम हुई बैठक के बाद सारे रिपोर्टर पंडित दीनदयाल चौक पहुंचे। चौक में स्व मुकेश चंद्राकर की तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाया और मुकेश चंद्राकर अमर रहे, हत्यारो को फांसी दो कहते हुए नारे लगाए गए। यहां पंडित दीनदयाल चौक में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और आक्रोश जताया वरिष्ठ पत्रकार और एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह और मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने संयुक्त रूप से मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की है,वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा की बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हो।आए दिन पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाना, मारपीट करना अब आम हो गया है। ऐसे उत्पीड़न से पत्रकारों को रोज गुजरना पड़ता है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रफीक मेमन ने कहा की बीजापुर के युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे पत्रकार जगत के लिए झकझोर देने वाली बेहद दुखद घटना है। पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है लेकिन इस घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी होती है। अपने पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है,पत्रकार विनीत जायसवाल ने कहा की इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, पत्रकारिता, आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

मुकेश चंद्राकर की हत्या सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं है। यह पूरे समाज के लिए चेतावनी है पत्रकार सिर्फ खबरें नहीं लिखते, वे समाज के सवालों को आवाज देते हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना न केवल सरकार का दायित्व है बल्कि समाज का भी नैतिक कर्तव्य है,इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह, प्रवीण निशी, रफीक मेमन, विनीत जायसवाल, खगेन्द्र यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, शराफत अली, कृष्णा वस्त्रकार, राजकुमार केशरवानी, सुरेश मिनोचा,मृत्यंजय सोनी, अशोक कुजूर,राजेश साहू, आदित्य अग्रवाल, कृष्णा सिंह बाबा, किशनदेव साह,वकील अंसारी, राज किशोर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह,ईशे दास उपस्थित रहे

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email