डोर टू डोर कैंपेन में "आप" कार्यकर्ताओं ने घर घर पहुंचाए केजरीवाल का गारंटी कार्ड
केजरीवाल की गारंटी कार्ड से क्षेत्र की जनता को कराया अवगत,छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का आगाज करने "आप" चुनावी मैदान में तैनात
बालोद : डौंडी लोहारा विधानसभा के ग्राम कुदारी दल्ली, करतूटोला,मंगचूवा और कोडेकसा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा केजरीवाल के गारंटी कार्ड को घर घर पहुंचाने डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया,जिसमे कांकेर लोकसभा सचिव एवम राष्ट्रीय परिसर सदस्य दीपक आरदे ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर, वेद किसन,रोमन सहारे,सुखीत राम नायक, मंगचुवा ब्लॉक अध्यक्ष। राजेंद्र कावरे,अकबर,दिनेश उसेंडी,पवन देशमुख सहित आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मैदान में उतरे और चुनावी शंखनाद करते हुए चुनाव की रणभूमि में पैर पसारते हुए जीत को अंजाम देने पूरा जोश लगाने में भिड़े।































