
15 दिवसीय विशेष साइबर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्कूल कॉलेज मे कार्यक्रम किया जा रहा आयोजित।
छात्र छात्राओं कों एटीएम फ़्रॉड, ऑनलाइन ठगी, सैक्स्टॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट के बारे मे दी गई विस्तार से जानकारी।
सरगुजा : पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक कों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन अंबिकापुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया एवं डिजिटल दौर में सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया, कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने काफी संख्या में भाग लिया और अपने साइबर सम्बन्धी सवालों को खुलकर साझा किया। सरगुजा पुलिस और साइबर वालंटियर्स ने उनकी साइबर सम्बन्धी उत्सुकता का जवाब दिया।
कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि कैसे वे किसी भी व्यक्ति कों अपनी गोपनीय जानकारी साझा ना करें, ओटीपी (OTP) साझा न करें, फिशिंग ईमेल और फर्जी मैसेज से सावधान रहें, और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें। इसके अलावा, छात्रों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसे खतरों से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर और www.cybercrime.gov.in पोर्टल का उपयोग करने के तरीके समझाए गए, जिससे छात्रों को किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के दौरान, अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग पर भी जोर दिया गया, जिससे छात्राएं किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस करने पर सहायता प्राप्त कर सकें। इस ऐप के माध्यम से, छात्राएं अपनी शिकायतें गुप्त रूप से दर्ज कर सकती हैं और पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं। यह विशेष रूप से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी माध्यम है।छात्र छात्राओं कों अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं अज्ञात स्रोतों से डाउनलोडिंग से बचने समझाईस दी गई, कार्यक्रम में छात्रों की सुरक्षा और साइबर अपराधों से निपटने के लिए व्यापक जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में महिला थाना पुलिस टीम के साथ-साथ साइबर वालंटियर अतुल गुप्ता और विक्की गुप्ता एवं विद्यालय से श्रीमती प्रियंका पटेल, गीति सिन्हा, अल्का सिंह सेंगर, श्री विकास जोशी, नागेन्द्र वर्मा, विनोद कुमार पवार, और योगेश्वर पाण्डेय शामिल रहे।