सरगुजा

बीते कई वर्षों से सरगुजा विश्वविद्यालय नई बिल्डिंग हैं आधी-अधूरी निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है,महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया

बीते कई वर्षों से सरगुजा विश्वविद्यालय नई बिल्डिंग हैं आधी-अधूरी निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है,महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया

दिनों दिन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों में मैं आ रही है गिरावटें।

जहां भी विश्वविद्यालय संचालित हो रहा वह भी भवन दिनों दिन हो रहा है जर्जर 

पीएचडी हेतु एंट्रेस एग्जाम कराने की मांग की गई सरगुजा अंचल के छात्रों को मिलेगा इससे लाभ।

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया 

अंबिकापुर : आज आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से सौंप कर बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर का भवन वर्तमान में भकुरा में निर्माणाधीन है। हालांकि, अब तक यह भवन पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाया है। वर्तमान में विश्वविद्यालय केवल एक छोटे से भवन में संचालित हो रहा है, जिसमें 82 महाविद्यालयों का समावेश है।

Open photo

छोटे से स्थान में काम करने के कारण कर्मचारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि बिल्डिंग पुराने होने से हादसे भी हो सकते हैं। इस स्थिति के कारण न केवल शैक्षणिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी काफी कठिनाइयाँ आ रही हैं। वर्तमान में, ऑडिटोरियम और यूटिलिटी भवन का हैंडओवर किया जा चुका है, और एकेडमी बिल्डिंग का निर्माण भी पूरा हो गया है। फिर भी, प्रशासनिक भवन के नीचे के फ्लोर का कार्य अभी भी बाकी है। इस कार्य में देरी का मुख्य कारण फंड की कमी है, जिसके कारण निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है।

Open photo

इस प्रकार, आपके मार्गदर्शन एवं सहायता की आवश्यकता है, ताकि विश्वविद्यालय का भवन शीघ्रता से पूर्ण हो सके और शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। संघ के द्वारा मांग किया कि वर्तमान में राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रणाली के तहत, छात्र उचित चयन प्रक्रिया के माध्यम से अपने शोध के क्षेत्र में प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना आवश्यक है, क्योंकि यह हमारे क्षेत्र के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

Open photo

सरगुजा आंचल में बहुत से छात्र हैं जो उच्च शिक्षा के इस स्तर तक पहुंचना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए उचित मार्गदर्शन और परीक्षा का अभाव एक बड़ी चुनौती है। यदि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में भी पीएचडी हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, तो यह न केवल स्थानीय छात्रों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएगा।

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से जुड़े उपर्युक्त विषयों पर विचार कर उचित कदम उठाने हेतु मांग किया गया ताकि विश्वविद्यालय भवन सम्बन्धित समस्याएं दूर हो सके एवं क्षेत्र के छात्रों को अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का अवसर मिल सके। इस दौरान उपस्थित रहे छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, अमित चितरंजन सिंह, पंकज अतुल आदि उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email