महासमुन्द

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया शुभारंभ

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया शुभारंभ

प्रभात महंती 

महासमुंद : महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ, खेल एवं युवा कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय योनेक्स सनराइज 23वीं अंडर 19 वर्ष बालक/बालिका बैडमिंटन रैंकिग चैंपियनशिप का 5 दिवसीय आयोजन 26 से 30 सितंबर 2024 तक  स्थानीय फॉरेस्ट बैडमिंटन हाल में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 5 इवेंट अयोजित है। बालक सिंगल, बालक डबल, बालिका सिंगल, बालिका डबल एवं मिक्स डबल आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर ही राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ी चयनित होंगे। 

Open photo

 जिला बैडमिंटन सचिव घनश्याम सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक महासमुंद के आतिथ्य में दिनांक 26 सितम्बर को शुभारंभ होना है।  इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश ध्रुव, सचिव  घनश्याम सोनी, उपाध्यक्ष अनुप उपासे, संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, संदीप साहू, राजू साहू, प्रदीप चंद्राकर, रोमेश चंद्राकर, सुनील पाटिल, राघवेन्द्र तोमर, राजा गुरुदत्ता, कनक चन्द्राकार, उमेद बाफना, आरिन चंद्राकर, कमलेश छिंदा, संजय अग्रवाल, राकेश गुप्ता, रोशन साहू उपस्थित  रहे। 

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा जिला बैडमिंटन संघ को हर  संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया हैं।  इस प्रतियोगिता में सभी इवेंट को मिलाकर कुल 1,14,000 रूपये इनाम राशि दिया जाना है तथा  चयनित खिलाड़ी आगामी 19 से 25 नवम्बर तक भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

दिनांक 26/9/2024 को महासमुंद के स्थानीय वन विद्यालय में स्थित बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित किया गया जिसमें राज्य स्तरीय अंडर 19 बालक/बालिका का शुभारंभ महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के युवा लोकप्रिय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ l माननीय विधायक महोदय ने अपने उदबोधन में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया l 
तत्पश्चात U-19 बालक वर्ग के मैच खेले गए, जिसमें सुबह के सत्र में बालक वर्ग एकल में कुल 20 मैच खेले गए व शाम के सत्र में कुल 16 मैच खेला गया, जिसमें से 16 प्रतिभागी  ने मुख्य ड्रा में प्रवेश किया l निर्णायक के रूप में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के चीफ रेफरी प्रताप  भट्टाचार्य, नेशनल रैफरी नरेंद्र पटेल, रोहित सिंह, स्टेट रैफरी हेम कुमार पांडेय, श्रीराम यादव, आदित्य भट्टाचार्य, रामायण जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email