
कादिर रिज़वी
बगीचा : ब्लॉक के महादेवडाँड़ कस्बे में स्वछता पखवाड़े के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बाजार में फैले कचरे की सफाई की . गुरुवार को कस्बे में साप्तहिक बाजार लगता है . जहां काफी कचरा फैला रहता है . गुरुवार की सुबह बीजेपी के मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता , महिला मोर्चा की चुनमुन गुप्ता ,सरपंच गोपाल राम और ग्रामिणो ने सफाई के साथ ठोस कचरे का प्रबंधन किया . और गांव स्वच्छ रखने और सेवा भाव का सन्देश दिया . इस दौरान ब्लॉक से स्वछता विभाग के कर्मचारी नीलकांत और अरविन्द सिंह भी मौजूद रहे .