
मरवाही से खूबदास लहरे कि रिपोर्ट
मरवाही : मरवाही नगर पंचायत अध्यक्ष किसन सिंह ठाकुर ने बलिदानी राष्ट्र भक्तों को व वाचन किया राष्ट्र विकास के प्रति समर्पित तथा जिम्मेदारी पर प्रतिबद्धता। 15 अगस्त के पावन बेला पर नगर पंचायत मरवाही अध्यक्ष किसन सिंह ठाकुर ने प्रथम बार गठन नवनिर्मित नगर पंचायत का नव गठित सदस्यों व नगर वासियों तथा छात्र-छात्राओं तथा गुरू जनओं की उपस्थिति में फहराया राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया
साथ ही देश के उन वीरों को याद किया जिन्होंने देश के प्रति हंसते हुए अपना प्राण निछावर कर दिए हैं अंग्रेजी दास्तां से आजादी दिलाने के लिए अनेकों संघर्ष कर भारत वर्ष को आजाद कराय श्री ठाकुर सिंह ने कहा जिनकी कल्पना मात्र से हमारे रोहगठे खड़ा हो जाता है हम उस देश के निवासी हैं जहां की ढंका पूरा विश्व में बजता है, आज जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में देश का सर्वांगीणय विकास हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ अछूता नहीं है
हमारे देश के महिलाओं को महतारी वंदन योजना के मुताबिक प्रति माह राशि मातृ शक्तियों को मिल रहा है उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का संविधान आज देश की दशा और दिशा में अग्रणी भूमिका के साथ लोकतांत्रिक गणराज्य संरचना में मील का पत्थर साबित हो रहा है संतशीरोमणी श्री गुरु घासीदास जी मनखे मनखे की भावना को जागृत करने वाले कबीर जी की वाणी आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में व्यपकता के साथ उनके आदर्शो पर संचालित हो रहा है श्री सिंह ने कहा कि मैं नगर पंचायत मरवाही के लिए पूरी शक्ति के साथ चहुंमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता मुझे आप सभी का आशिर्वाद वा प्यार मिलता रहे इसी कल्पना के साथ मैं अपने नगर और देश के प्रति समर्पित रहुगां जय हिन्द जय भारत ।