
प्रभात महंती
चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
महासमुंद : विकासखंड स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तुमगांव में आयोजित किया गया। आयोजन में नवजीवन मिशन स्कूल, सेजेस हिंदी और अंग्रेजी स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल भोरिंग, पब्लिक स्कूल, तुमगांव, मिडिल स्कूल भोरिंग व मिडिल कन्या स्कूल तुमगांव के 150 बच्चों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग जगदीश धीवर, अभिषेक निर्मलकर, अभिषेक नेहरू, आयुष निर्मलकर, लिसान्शु साहू, सेवन साहू, निमेश मन्नाडे, प्रीतम साहू, गौरव साहू, शिवांश शर्मा का योगदान रहा। विकासखंड के चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 13 अगस्त को संयोजक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग में शामिल होंगे।
प्रतिवर्ष ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भोरिंग, तुमगांव में सॉफ्टबॉल व बेसबॉल खेल का अभ्यास कराया जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अन्तर्गत संचालित अभ्यास केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग में सॉफ्टबॉल व बेसबॉल खेल का अभ्यास व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई द्वारा कराया जाता हैं।