रायगढ़

बाबूलाल महाराज की नई दुकान दिल्ली स्वीट में करंट से चिपक कर मजदूर की मौत हुई

बाबूलाल महाराज की नई दुकान दिल्ली स्वीट में करंट से चिपक कर मजदूर की मौत हुई

मृतक मजदूर के परिवारजनों को मिले 25 लाख का मुआवजा मिले

होटल संचालक अमन शर्मा मनोज शर्मा दुकान बंद कर के दो दिन से गायब 

होटल संचालक की लापरवाही और जल्दबाजी के चलते मजदूर की हुई मौत 

होटल संचालक अमन शर्मा मनोज शर्मा को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे 
 
बाबू लाल होटल दिल्ली स्वीट के संचालक अमन शर्मा मनोज शर्मा के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला हो दर्ज नहीं तो पुलिस के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन 

खरसिया : अग्रसेन चौक स्थित बाबूलाल महाराज की नई होटल में काम करने के दौरान एक मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिस पर होटल संचालक के द्वारा अपने रसूक और पैसे के दम पर मामले को रखा दफा करने के लिए मृतक के परिवार जनों को छोटी-मोटी रकम देकर मृतक के परिवार जनों से आपसी लिखा पढ़ी कर लिया गया है होटल संचालक के द्वारा पुलिस कार्यवाही के डर से  जल्दबाजी में समझौता कर  लिया गया है

Open photo

जिस पर अब खरसिया के युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ पांडे ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए होटल संचालक के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की खरसिया पुलिस से मांग की है मोनू केसरी ने होटल संचालक के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है और कहां है कि होटल संचालक को अपने होटल खोलने की बहुत ज्यादा ही जल्दबाजी थी और बहुत तेजी से होटल संचालन करने के लिए तीव्र गति से काम करवाया जा रहा था बिजली फिटिंग में भी बड़ी लापरवाही की गई है होटल खोलने से पूर्व संबंधित विभाग से ओर ना ही नगर पालिका से भी किसी प्रकार की कोई भी अनुमति होटल संचालक अमन शर्मा मनोज शर्मा के द्वारा नहीं ली गई है

होटल में काम करने वाले मजदूरों रात रात भर होटल में काम करवाया जाता है जिससे उनकी नींद भी पुरी नही होती हैं बाबू लाल की नई होटल मे सुरक्षा उपाय के कोई मानकों का होटल संचालक द्वारा पालन नहीं किया गया है इसके पूर्व मृत को बचाने के लिए कोई उपाय तत्काल क्यों नही किया गया जिसके चलते एक गरीब मजदूर की करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आख़िर ऐसी क्या बात थी होटल संचालक को जिसके चलते जल्द बाजी में पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौप कर उनको अपने घर भेज दिया गया

खरसिया के एक बड़े होटल में इतनी बड़ी घटना हुऐ ४८ घंटे से भी अधिक हो चूका है और अभी तक खरसिया चौकी पुलिस ने दोसी होटल संचालक के विरुद्ध गंभीर अपराध में कोई भी मामला तक दर्ज नहीं किया है आखिर क्यों होटल संचालक के साथ अपनी रिश्तेदारी निभा रही हैं खरसिया चौकी पुलिस अगर खरसिया चौकी पुलिस होटल संचालक के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही नही करती है तो फिर आने वाले दिनों में पुलिस और होटल संचालक दोनों के खिलाफ हम बड़ा से बड़ा आन्दोलन करेंगे जिसकी जवादारी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की होगी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email