द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
तहसीलदार लवन का प्रतिवेदन दिनांक 02.08.2024
बलौदा बाज़ार : उपर्युक्त विषयांतर्गत लेख है कि तहसीलदार लवन से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आज दिनांक को ग्राम मरदा के पटवारी व कोटवार द्वारा बताया गया कि ग्राम मरदा में एक निजी बाडे के कमरे में कुछ गाय मृत पडी हुई है। तहसीलदार लवन द्वारा स्थल का मौका जांच किया गया, साथ में पशु चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण मौजूद थे, मौके पर एक निजी बाडा जो प्रमोद केडिया का है, जिसमें एक मंदिर व दो छोटे कमरे है, जिसके एक कमरे में मृत मवेशियों का शव अस्त व्यस्त पडा हुआ था,






























