दुर्ग

गंजपारा में कुआँ सफाई के कार्य को देखने पहुँचे आयुक्त

गंजपारा में कुआँ सफाई के कार्य को देखने पहुँचे आयुक्त

पार्षद ने दिया सौंदर्यीकरण का आश्वासन

दुर्ग : दुर्ग के सत्तीचौरा, गंजपारा, दुर्गा मंदिर के पास स्थित प्राचीन कुआँ की सफाई जन समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग द्वारा गंजपारा वासियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कराई जा रही है, गंजपारा वासी सुरेश गुप्ता एवं गुड्डू कश्यप ने बताया कि सत्तीचौरा में बहुत प्राचीन कुआँ है जोकि लगभग 100 वर्ष से अधिक पुराना है, कुआँ से पहले पूरे गंजपारा वासी पानी लेते थे परंतु अभी विगत कई वर्षों से कचरा से पट गया था,पूरे गंजपारा के चारो तरफ निचली बस्ती और गंजपारा वासियों द्वारा पहले इसी कुआँ के पानी का उपयोग होता था, पूर्वज बताते है कि पूरे दुर्ग के प्राचीन कुआँ में से एक यह कुआँ है, जिससे गंजपारा के आस पास की सभी बस्ती में पानी की कमी दूर होती थी, 

पिछले कई वर्षों से यह कुआँ कचरों से पटा हुआ है, शासन प्रशासन को कई बार इसके सफाई हेतु पत्र दिया गया, परन्तु सफाई नही हुई बहुत वर्षों से गंजपारा वासी स्वयं भी कुआँ सफाई हेतु मजदूर की तलाश में थे कुआँ सफाई के मजदूर की जानकारी मिलने के बाद शहर की प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त सँस्था जोकि विगत कई वर्षों से मानव सेवा एवं पशु-पक्षियों की सेवा कर रही जन समर्पण सेवा सँस्था दुर्ग के सहयोग से मानव की सबसे बड़ी जरूरत पानी की व्यवस्था हेतु कुआँ सफाई कार्य प्रारंभ हुआ, 

कुआँ सफाई कार्य में बोलबम सेवा समिति के सदस्य विजय पिंकी गुप्ता नरेंद्र गुप्ता सुरेश गुप्ता सतीश कश्यप राजेन्द्र शर्मा राजू पुरोहित,  द्वारा मोटर पंप, रस्सी, बाल्टी रस्सी झूला एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था की और पिछले 3 दिन से दिनभर कुआँ के पास बैठकर सफाई कार्य मे लगे रहे. आज कुआँ सफाई के चौथे दिवस कुआँ की लगभग 40 फिट गहराई से ज्यादा की सफाई की जा चुकी है और कुआँ के कुछ स्थानों से पानी का स्रोत भी दिख गया है, प्रतिदिन लगभग 15 फिट से ज्यादा की सफाई मजदूरों द्वारा की जा रही है जो अपने आप मे एक कला है कुआँ सफाई में आये मजदूरों की सफाई में जो कला है उसे देखने गंजपारा वासी कुआँ के पास खड़े होकर देखते है लगभग 6 मजदूर कुआँ सफाई के कार्य मे लगे है.

सफाई की जानकारी मिलते ही दुर्ग नगर निगम के आयुक्त सफाई कार्य को देखने पहुँचे, जहां उन्होंने इस कार्य मे लगे सभी लोगो की प्रशंशा की ओर इस सरहानीय पहल के लिए जन समर्पण सेवा सँस्था दुर्ग को बधाई दी आयुक्त के साथ अधिकारी जावेद खान अन्य अधिकारी एवं वार्ड के सफाई कर्मचारी एवं प्रभारी उपस्थित हुए, आयुक्त दुर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को तत्काल कुआँ के पास साफ सफाई, पौधा रोपण एवं सौंदर्यीकरण हेतु आदेशित किया, एवं तत्काल जेसीबी मशीन से कुआँ सफाई के दौरान निकले कचरों को साफ करवाया,

जन समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग एवं गंजपारा वासियों, दुर्गा मंदिर समिति, बोलबम समित्ति गंजपारा दुर्ग द्वारा वार्ड पार्षद ऋषभ जैन बाबू से कुआँ के आस पास लाइट व्यवस्था, सौंदर्यीकरण नाली निर्माण हेतु पार्षद निधि से राशि स्वीकृत की मांग रखी, पार्षद ऋषभ जैन ने तत्काल इंजीनियर को बुलाकर इस कार्य हेतु कुल लागत एवं बजट बनाने कहा, सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि गंजपारा में हो रहे कुआँ सफाई के इस कार्य की प्रशंसा नागरिक करते हुए नजर आ रहे है, अब पूरे गंजपारा में किसी भी परिवार को कुआँ पूजन हेतु बहार जाने के जरूरत नही पड़ेगी, बहुत वर्षों से शहरों में कुआँ नही होने से कुआँ पूजन की परंपरा बंद होती नजर आ रही थी लोग बोरिंग में या अन्य स्थानों में परम्परा निभा रहे थे, पर अब गंजपारा के इस कुएं की सफाई होने से यह परम्परा फिर से चालू हो जाएगी,

आज की सफाई कार्य मे सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी विजय पिंकी गुप्ता सुरेश गुप्ता सतीश कश्यप राजेन्द्र शर्मा राजू पुरोहित नरेंद्र गुप्ता अशोक राठी प्रदेश मंत्री चैम्बर ऑफ कामर्स मनोज भूतड़ा प्रवीण भूतड़ा मुकेश राठी विजय मनहरे राहुल शर्मा आशीष मेश्राम  मनीष सेन संजय सेन सुजल शर्मा सरवर चौहान बुधराम निर्मलकर  विशेष रूप से उपस्थित रहे..

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email