महासमुन्द

खट्टा में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित

खट्टा में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित

प्रभात महंती 

महासमुंद : ग्राम खट्टा के विद्यालय परिसर में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों, प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में पालक व नागरिक गण उपस्थित हुए। नए शिक्षा सत्र में शाला आरंभ अवसर पर नए बच्चों का उत्साह के साथ विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा सभी पात्र बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश प्रदान किया गया। स्वर्गीय दाऊ लाल साहू की पुण्य स्मृति में हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य लिकेश साहू द्वारा कक्षा पहली से दसवीं तक अध्ययनरत बच्चों के लिए नेवता भोज का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त खीर, पूड़ी व जलेबी खिलाई गई। 

Open photo

कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की गई तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, प्रेरणा गीत, कविता व कहानियां प्रस्तुत की गई। एस एम सी के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह दीवान, शिक्षाविद हरीश देवांगन, राजकिशोर निषाद आदि द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा ने कहानियों के माध्यम से बच्चों एवं पालकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।प्रभारी प्राचार्य लिकेश साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हाईस्कूल के समस्त शिक्षकों सहित एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती नामेश्वरी सेन, उपाध्यक्ष गुमान सिंह दीवान, शिक्षाविद प्रेमसिंह दीवान, हरीश देवांगन, श्रीमती सगरी यादव, दिलीप नायक, सदस्य श्रीमती किरण सेन, श्रीमती रामप्यारी दीवान रामलाल बघेल, गोकुल नायक, रामशरण दीवान, श्रीमती रामेश्वरी दीवान, संतोष भारती आदि उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email