महासमुन्द

राज्य स्तरीय 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिरपुर में संपन्न

राज्य स्तरीय 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिरपुर में संपन्न

प्रभात महंती

महासमुंद : खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद द्वारा राज्य स्तरीय 7 दिवसीय कराते खेल में आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन दिनांक 14 से 20 जून 2024 तक यज्ञ शाला भवन सिरपुर जिला महासमुंद में आयोजित किया गया। उक्त शिविर जिला सोतोकन कराते संघ महासमुंद के  सचिव उपेंद्र प्रधान व साथी तथा 17 जिलों से शामिल प्रशिक्षक के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें 262 बालक व बालिका प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने विभिन्न विधाओं जैसे किक, पंच, ब्लॉक, काता, कुमिते, सेल्फ डिफेंस, आंख नाक और शरीर के विभिन्न कमज़ोर जगहों पर वार कर अपनी रक्षा करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया।

खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने शिविर में प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन दिया एवम् खिलाड़ियों का आगे बढ़ने हेतु दिशा निर्देश देते हुए सभी का उत्साह बढ़ाया। जिला प्रशासन की ओर से सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवम् उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। शिविर में 17 जिलों के मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया, जिसमें धमतरी से रघुनाथ नेताम, योगेश साहू, बालोद से रविना साहू, तनुज यादव, एम सी बी जिला से तुलेन्द्र त्रिवेदी, गरियाबंद से बालाराम, भगवती बांधे, महासमुंद से दिजेंद्र कुर्रे, संजय पंडा, मीरा पंडा, राजेश, जगन्नाथ, दीपक निषाद, राकेश, विजय, दलेश्वर, सरोजनी, योगेश्वरी, सारंगढ़ से सी एल साहू,

अश्वनी जांगड़े, बलोदा बाज़ार से धनी राम निराला, रायगढ़ से धनुर्जय चौधरी, जांजगीर से रवि पांडेय, आस्था तिवारी, सुनील जांगड़े, भागवत, रायपुर से ओम प्रकाश, महेश्वरी, कोरिया से विद्यासागर आदि ने ट्रैनिंग में आत्म रक्षा की कला में दक्ष किया। उपेंद्र प्रधान ने आयोजन के लिए जिला प्रशासन व उपस्थित प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, विधायक बसना डॉक्टर संपत अग्रवाल व जनपद पंचायत सदस्य पिथौरा पुरषोत्तम धृतलहरे ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email