महासमुन्द

आबकारी विभाग महासमुन्द के द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 13 किलोग्राम गांजा सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग महासमुन्द के द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 13 किलोग्राम गांजा सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

प्रभात महंती  

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 23/06/2024 को आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर हमराह आबकारी स्टाफ के साथ रवाना होकर गवाहों को नोटिस जारी कर आरोपी के संबंध में जानकारी देकर बताए हुए स्थान पर उपस्थित होने कहा। गवाहों के सहमति के पश्चात रेलवे स्टेशन महासमुन्द पहुंचकर सूचना से अवगत करा कर आर. पी. एफ .थाना महासमुन्द को सूचित कर संयुक्त रूप से महासमुन्द रेल्वे प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 में मुखबिर के बताए अनुसार ट्रॉली बैग एवं पिट्ठू बैग के साथ एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश में खड़ा था ।

Open photo

जिसे पूछे जाने पर अपना नाम रानू मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र - 23 वर्ष निवासी राजापुर, यमुना रोड़, चित्रकूट (उ. प्र.) का निवासी होना बताया। उक्त संदेही व्यक्ति को मुखबिर सूचना से अवगत कर तलाशी हेतु सहमत होने पर अपने पास रखे बैंगनी रंग के ट्रॉली बैग में 04 पैकेट पॉलीथिन में 8 kg एवं एक काले रंग के पिट्ठू बैग में 1 पैकेट पॉलीथिन में 5 kg  कुल मात्रा 13 kg मादक पदार्थ को मौके पर परीक्षण करने पर गांजा होना सिद्ध होना पाया जाने पर आरोपी को एनडीपीएस  की धारा 20 (ख)(ii)(B) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड में जिला जेल महासमुंद दाखिल कराया गया। उक्त कार्यवाही प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष जिला महासमुंद एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक कुमार  ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक श्री दरस राम सोनी, श्री नितेश सिंह बैस,  शिव शंकर नेताम,  श्री हृदय कुमार तिरुपुड़े, श्री विकास बढेंद्र आबकारी मुख्य आरक्षक पी. माधव राव , आबकारी आरक्षक देवेश मांझी, संजय तिवारी एवं रेलवे पुलिस बल से निरीक्षक श्री  पी. एस. धाकड़, उपनिरीक्षक श्री ए. के. गरनायक , आरक्षक क्र.0902 मंदीप सिंह, 0635 एम.एम. सिंह संयुक्त कार्यवाही में उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email