महासमुन्द

खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राज्य चयन ट्रायल में जिले के खिलाड़ी शामिल

खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राज्य चयन ट्रायल में जिले के खिलाड़ी शामिल

प्रभात महंती 

महासमुंद : खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन बहतराई बिलासपुर में 19 जून से 22 जून 2024 तक (13 से 17 वर्ष) बालक- बालिका तीरदांजी, हॉकी, एथलेटिक्स तथा बालिका कबड्डी अकादमी हेतु आयोजित किया गया हैं, जिसमें 19 - 20 जून की सुबह 8 बजे से तीरंदाजी व हॉकी के खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट व मेंटर एबिलिटी टेस्ट लिया जायेगा तथा 21-22 जून को सुबह 8 बजे से एथलेटिक्स व बालिका कबड्डी के खिलाड़ियों का टेस्ट लिया जायेगा।

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न सुविधाएं शासन द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग प्रशिक्षण (जिम), 6000 किलो कैलोरी का शुद्ध व पौष्टिक आहार, फिजियोथैरिपी व पुनर्वास, मसाज, आइस बाथ, आवास, शिक्षा, खेल उपकरण व बीमा निशुल्क मिलेंगी। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले से भोरिंग, तुमगांव, बिहाझर, बेमचा, महासमुंद, बागबाहरा से खिलाड़ी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू के नेतृत्व में शामिल हो रहें हैं।

खिलाड़ियों में दुर्गेश ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, मयंक साहू, विनय कुमार यादव, डोमेश्वरी साहू, देविका साहू, नीलम साहू, दिलेश्वरी साहू, उमेश्वरी साहू, यामिनी धीवर, अबीर पांडेय, राकेश निषाद, डोगेस निषाद, फलेश यादव, नीरज ध्रुव, सागर सेन, पुष्कर साहू, हर्ष ध्रुव, टोपू ध्रुव, गणेशु, मुकेश ध्रुव, भूपेन्द्र निषाद, धनंजय साहू, नयमिशकांत भोई आदि शामिल होंगे। खिलाड़ियों को तैयार कर बेहतर प्रर्दशन करने के लिए जिले के खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, व्यायाम शिक्षक सुनिल कुमार भोई, सेवन दास मानिकपुरी, ऋषि साहू, एवन साहू, बॉल आश्रम बिहाझर अधीक्षक पुनेन्द्र चंद्राकर, पिरित साहू, भोज साहू, अरविंद छाबड़ा, जगदीश धीवर व जिला तीरंदाजी, हॉकी, एथलेटिक्स संघ महासमुंद ने शुभकामनाएं दीं हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email