महासमुन्द

अमीशी अपने परिवार व गांव के नाम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में प्रयासरत...

अमीशी अपने परिवार व गांव के नाम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में प्रयासरत...

प्रभात महंती 

बागबाहरा : नगर को गौरवान्वित करती बिटिया अमीशी अपने परिवार व गांव के नाम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने प्रयासरत है, उसे इस वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला है जहाँ वे कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग के पाठ्यक्रम का अध्यन करेगी, जिसके लिये उसे लाखों रुपये सालाना छात्रवृति न्यू अमेरिकन यूनिवर्सिटी स्कालरशिप के तहत दी जाएगी.

अमीशी अग्रवाल नगर के ऐसे परिवार से आती है जिनके परिवार के प्रत्येक सदस्य को माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है , उनके दादा गिरधारी लाल अग्रवाल और दादी शकुंतला अग्रवाल पूर्व शासकीय शिक्षक हैं वहीं ताऊ डा. विकास अग्रवाल दंत चिकित्सक व लोक कलाकार , पिता अविनाश अग्रवाल कम्प्यूटर व टेलीम्युनिकेशन इंजिनियर, माता पूजा अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीम्युनिकेशन इंजिनियर, चाचा दीपक अग्रवाल भी कम्प्यूटर व टेलीम्युनिकेशन इंजिनियर हैं.

बचपन से ही मेधावी रही अमीशी ने प्रारंभिक शिक्षा देल्ही पब्लिक स्कुल दुर्ग, राजकुमार कालेज रायपुर और फिर आगे बंगलौर के ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कुल में पढ़ती रही, हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ कर दिखाने की चाह रही, परिजनों ने भी लगातार उसका हौसला बनाए रखा औऱ आज उसी का प्रतिफल है कि बिटिया अमीशी को यूएसए के जाने माने विश्वविद्यालय एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल पाया,साथ ही हर सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष स्कालरशिप के लिए भी चयन हो गया उसकी इस सफलता से परिजनों, मोहल्ले वासी औऱ जान पहचान वालों में खुशी का माहौल है

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email