दुर्ग

पंकज यादव फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर स्वयं का प्रचार करने और प्रतिभागी बहनों को नीचा दिखाते अनुचित शब्दो का प्रयोग.

पंकज यादव फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर स्वयं का प्रचार करने और प्रतिभागी बहनों को नीचा दिखाते अनुचित शब्दो का प्रयोग.

दुर्ग : इंडो नेपाल यूथ गेम्स  2023- 24 काठमांडू में11 तथा 12 मई आयोजित किया गया जिसमें पंकज यादव को किसी भी प्रकार का पदक प्राप्त नहीं हुआ सिर्फ भाग लिया गया लेकिन  पंकज यादव के द्वारा  फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर योग में स्वर्ण पदक हासिल किया इस प्रकार की खबर अखबार मे छपवाकर फर्जी रूप से प्रचार प्रसार किया, तथा सिल्वर पदक प्राप्त बहनों को नीचा दिखाने के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया,

जब पतंजलि दुर्ग जिला युवा भारत पभारी मेघेश सोनी के विरोध करने पंकज तथा उसका छोटा भाई आलोक यादव उन्हें मारने की धमकी भी दिया गया, और जिसे मोबाइल द्वारा रिकॉर्डिंग किया गया है,  पत्रकार तथा मीडिया को 10,000 देकर खबर छपवाया है तथा पत्रकार मीडिया  वालो को उसके द्वारा दलाल बोला गया है  ऐसे नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति पर उचित कार्रवाई हो इसलिए विरोध किया जा रहा है , ताकि योग प्रतियोगिता की छवि को बदनाम होने से रोका जा सके।

मेघेश सोनी
जिला प्रभारी
पतंजलि युवा भारत दुर्ग छत्तीसगढ़

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email