महासमुन्द

मतगणना के परिणाम का टेबुलेशन हेतु टेबुलेशन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना के परिणाम का टेबुलेशन हेतु टेबुलेशन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रभात महंती 

महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा । मतगणना के परिणाम का टेबुलेशन करने के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात मलिक द्वारा टेबुलेशन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है , जिन्हें कलेक्टर सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू ने कहा कि टेबुलेशन का कार्य अत्यंत सावधानी से किया जाने वाला कार्य है । परिणामों की प्रविष्टि निर्धारित प्रपत्रों में करते समय थोड़ी सी भी चुक या त्रुटि नहीं होनी चाहिए । 

प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर पैकरा, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, एसडीएम उमेश साहू उपस्थित थे । जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा के गणना हाल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल का प्रभारी अधिकारी कंट्रोल यूनिट से परिणाम देखकर प्रारूप 17 सी का भाग दो तैयार करेगा तथा टेबुलेशन के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल में भेजेगा । इनके आधार पर चरणवार रूझान/ परिणामों की जानकारी तैयार की जाएगी तथा प्रारूप 20 के भाग एक में लिखकर रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर भेज दी जाएगी।

रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर नियुक्त अधिकारी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्राप्त प्रारूप 20 के भाग एक के आधार पर भाग दो बनाया किया जाएगा, जिससे संपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम तैयार होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी चरणों की गणना समाप्त होने के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रारूप 21 E में निर्वाचन की विवरणी तैयार किया जाएगा। जिसके आधार पर अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर गोस्वामी द्वारा टेबुलेशन में प्रयुक्त होने वाले समस्त फार्मेट, प्रारूपों को पावर पाइंट प्रजेंटेशन द्वारा दिखाते हुए तैयार करने की विधि भी बताया गया। प्रशिक्षण में सभी संबंधित टेबुलेशन अधिकारी उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email