महासमुन्द

महासमुन्द पुलिस के द्वारा अवैघ मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही।

 महासमुन्द पुलिस के द्वारा अवैघ मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही।

प्रभात महंती 

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते  03 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

आरोपियों के कब्जे से कुल 14 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,10,000 रूपये (दो लाख दस हजार) रूपये जप्त।

सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोड़ा की सयुक्त कार्यवाही।

महासमुंद : सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था। 

थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 27/05/2024 को मुखबीर सूचना पर बस का इंतजार कर रहे तीन व्यक्तियो को एन एच 53 रोड रेहटीखोल मे घेराबंदी कर पकडा गया जिसे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर तीन बैग मे गांजा रखकर सोनपुर उडिसा से छतरपुर मध्यप्रदेश खपाने ले जाना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम 1- यादवेन्द्र सिंह यादव पिता ब्रशभान यादव उम्र 20 साल, 2- सचिन यादव पिता रज्जू यादव उम्र 19 साल, 3- छोटू यादव पिता रामप्रकाश यादव उम्र 21 साल साकिनान बंधीखोल थाना इशानगर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश का निवासी होना बताये जिनके कब्जे की तीनो बैग की तलाशी लेने पर बैग अंदर खाखी रंग से टेपिंग किया हुआ कुल 14 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

Open photo

उक्त संदेहियों को गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/कागजात नही होना बताया। जिस पुलिस की टीम द्वारा आरोपीयो के कब्जे से कुल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 210000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email