प्रभात महंती
महासमुंद : स्थानीय अंबेडकर चौक के पास स्थित साहू काफी हाउस में चर्चा चाय पर भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी शामिल हुई। उन्होंने न केवल चाय बनाई बल्कि उपस्थित आम जनों व भाजपा के लोगों को गिलास में चाय भी सर्व किया। चाय की चुस्कियां के बीच भाजपा प्रत्याशी ने आम जनों से अपने लिए आशीर्वाद भी मांगा। साहू काफी हाउस के संचालक भाऊराम साहू ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के साथ विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली भाजपा नेता रमेश साहू, मुन्ना साहू, सूर्य प्रताप ठाकुर, महेंद्र सिका आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।



![छत्तीसगढ़ के धमतरी में जन संस्कृति मंच [ जसम ] की इकाई गठित...कमलेश पांडे बने अध्यक्ष वतांजलि गोस्वामी को मिली सचिव की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के धमतरी में जन संस्कृति मंच [ जसम ] की इकाई गठित...कमलेश पांडे बने अध्यक्ष वतांजलि गोस्वामी को मिली सचिव की जिम्मेदारी](uploads/chhattisgarh/419539538917.jpg)



























