
राकेश यादव
क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट के आंकड़ों को किया संकलित....
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव : विगत दिनों संपन्न हुए आईसीसी विश्व कप क्रिकेट प्रतिस्पर्धा 2023 से जुड़े आंकड़ों का रोचक संकलन सेवानिवृत शिक्षक रवि पुराणिक "स्कोरर" के द्वारा किया गया है। सन 1975 से प्रारंभ हुए इस विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रत्येक संस्करण के आंकड़ों का संकलन इनके द्वारा लगातार अपने हस्तलिपि में किया जाता रहा है। यही रोचक परंपरा का निर्वहन इस वर्ष भी शिक्षक रवि पुराणिक "स्कोरर" के द्वारा किया गया। जिले के लगभग प्रत्येक शहर में आयोजित होने वाली क्रिकेट स्पर्धा में अपनी विशिष्ट शैली और अंदाज़ में क्रिकेट की कॉमेंट्री कर अपनी एक अलग पहचान बनाई गई है। क्रिकेट की जानकारी और उससे जुड़े आंकड़ों को मुंह जबानी याद करने की उनकी अपनी एक अद्भुत कला है, यही कारण है कि क्रिकेट से जुड़े लोग उन्हें "क्रिकेट का गूगल" भी कह कर संबोधित कर देते हैं।
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के कुछ महत्वपूर्ण संकलित आंकड़े.....
भारत के विभिन्न 10 शहरों के स्टेडियम में खेले गए विश्व कप प्रतियोगिता 2023 के सभी मैचो के आंकड़ों को रवि पुराणिक के द्वारा इस प्रकार संकलित किया गया है। इस विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता की पहली गेंद न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो को की थी, जबकि प्रतियोगिता की अंतिम गेंद भारत के मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को फेंकी थी। प्रतियोगिता में कुल 48 मैचो में कुल 4224 ओवर फेके गए, जिसमें कुल 24691 रन बनाए गए। इन रन के लिए कुल 727 विकेट आउट किए गए हैं। प्रतियोगिता में कुल 40 शतक बनाए गए।
इनमें से पहले शतक न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने प्रतियोगिता के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया, तो वहीं अंतिम शतक ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल में बनाया था। इस प्रतियोगिता में कुल 119 अर्ध शतक भी ठोके गए। प्रतियोगिता का पहला अर्द्ध शतक इंग्लैंड के जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया, जबकि अंतिम अर्द्ध शतक ऑस्ट्रेलिया के लभुशाने ने भारत के खिलाफ़ बनाया। प्रतियोगिता का सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 428 रन बनाए थे जबकि प्रतियोगिता का सबसे न्यूनतम स्कोर श्रीलंका के 55 रन रहे, जो उसने भारत के खिलाफ बनाए थे।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत ग्रुप से सर्वाधिक रन भारत के विराट कोहली ने 765 रन बनाएं जबकि इसी प्रतियोगिता में भारत के ही मोहम्मद शामी कुल 25 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। प्रतियोगिता का एकमात्र "टाइम्ड आउट" खिलाडी श्रीलंका के मैथ्यूज रहे जो बांग्लादेश के खिलाफ आउट हुए थे। प्रतियोगिता में 90 से 100 रन के नर्वस 90 के कुल 9 खिलाडी शिकार हुए। क्रिकेट में 13 का अंक अशुभ माना जाता है, इस अंक पर कुल 9 खिलाडी आउट हुए थे। इस विश्व का प्रतियोगिता में कुल 2229 चौके तथा 658 छक्के मारे गए। प्रतियोगिता में कुल 48 मैचों में कुल 50 नो बाल फेकी गई। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भारत के मोहम्मद शमी की रही जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 10 ओवरों में मात्र 57 देकर सात विकेट हासिल की। प्रतियोगिता की सबसे महंगी गेंदबाजी नीदरलैंड के बेस डी लीडे की रही थी। सन 1975 से प्रारंभ हुई इस विश्व कप क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के 2023 के तेहरवें संस्करण में अब तक कुल 236 शतक अलग चुके हैं।