
UP News: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत जनपद के न्यूरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक मासूम बालक गंभीर रूप से घायल है। घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के समय जो भी लोग घटनास्थल पर पहुंचे, वहां की स्थिति देखकर लोगों की रूह कांप उठी। पुलिस का कहना है कि तीनों की लाश कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, यूपी के औरैया निवासी अजयपाल नामक युवक अपनी पत्नी सरोज कुमारी, आठ माह के बेटे और बहन सुमन को लेकर मेला देखने के लिए गया था। मेला देखने के बाद पत्नी बहन और बेटे को लेकर वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। शुक्रवार सुबह में वह जनकपुरी के समीप पहुंचा था, इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई।
टक्कर लगने के बाद बाइक चला रहा अजय पाल उसकी पत्नी सरोज और बहन सुमन बाइक से नीचे गिर गए। तीनों के गिरने के बाद ट्रक उनको कुचलते हुए आग बढ़ गई। वहीं अजय का बेटा पत्नी की गोद से छिटक कर दूर जाकर गिरने के चलते वह बाल-बाल बच गया। हालांकि बच्चा भी मामूली रूप से चोटिल हुआ है।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और मासूम बालक को सड़क से उठाने के साथ ही पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया कि परिजनों को सूचना दिया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद तीनों की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।