
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड ने देश भर में खूब हल्ला मचाया था, जहां अब सीधी पेशाब कांड के पीड़ित ने राजनीति में एंट्री कर ली है. सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशरथ रावत ने आजाद भारत पार्टी का दामन थाम लिया है, जहां अब वे आजाद भारत पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करते हैं नजर आएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दशमत ने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए हैं. साथ ही उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद भारत पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करने की बात कही है. बता दें की सीधी पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में इसकी खूब चर्चा हुई थी।
आजाद भारत पार्टी का दामन थामने के बाद दशमत रावत ने कहा कि, हर दल ने मेरा इस्तेमाल किया है। मदद का भरोसा दिलाया, लेकिन अब तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी है। हालत यह हो गई है कि आर्थिक तंगी के चलते अब बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में आजाद भारत पार्टी में शामिल हो रहा हूं, और आने वाले समय में चुनाव भी लड़ सकता हूं। बता दें कि आजाद भारत पार्टी ने भी मध्य प्रदेश में अच्छा खासा दम दिखाया हुआ है, जहां अलग-अलग विधानसभाओं ने पार्टी से प्रत्याशी घोषित किए हैं।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दबंग द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद इस वीडियो ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थी। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं आरोपी युवक का मकान भी ध्वस्त किया गया था। इसी के साथ मामला बढ़ता देख प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक को घर बुलाकर उसके पैर धोए थे, और घटनाक्रम के लिए माफी मांगी थी। वहीं अब पीडित युवक ने राजनीति का रुख कर लिया है, जहां उसने आजाद भारत पार्टी का दामन थामा है।