राष्ट्रीय

मौसम अपडेट : केरल समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट...

मौसम अपडेट : केरल समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट...

नई दिल्ली। दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के साथ-साथ हल्की ठंड की दस्तक हो चुकी है। दिन में खिली धूप और शाम होते-होते तापमान में कमी देखी जा सकती है।वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है,वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम 
दिल्ली में बुधवार को भी मौसम में गर्माहट दिखी। अधिकतम व न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य या इससे अधिक दर्ज किए गए। सुबह हल्की धुंध रही, जबकि दिन में आसमान साफ रहा। धूप खिली रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश 
अगर हम बारिश की बात करें की किन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है तो मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंध्र प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश संभव है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email