राष्ट्रीय

तेंदुए का आतंक, इस इलाके में लोगों से रात में बाहर न निकलने की अपील

तेंदुए का आतंक, इस इलाके में लोगों से रात में बाहर न निकलने की अपील

बेंगलुरु. दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु में आईटी कॉरिडोर के कुछ हिस्सों में एक तेंदुए (Leopard) का आतंक छाया हुआ है. कुडलू मेन रोड पर एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल के नजदीक टोनी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के निवासी और सिंगसंद्रा और एचएसआर लेआउट के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग पिछले दो दिनों में इलाके में कई बार तेंदुए को देखे जाने के बाद चिंतित हैं. सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें एक अपार्टमेंट के बेसमेंट पार्किंग एरिया और लिफ्ट लॉबी में एक तेंदुआ घूमता दिख रहा है. विशेष रूप से रात में अपार्टमेंट परिसरों के अंदर तेंदुए के बार-बार देखे जाने से बेंगलुरु शहर में वन अधिकारी चिंतित हैं.

इस तेंदुए का पता लगाने और उसे बचाने के लिए तलाशी अभियान शुरू करते हुए वन विभाग ने तेंदुए को शांत करने के लिए पशु चिकित्सकों और शार्पशूटरों की एक टीम के साथ-साथ इलाके में 25 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुए की तलाश के लिए दो ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए हैं. वन विभाग और पुलिस कर्मी सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. नागरिकों को सचेत किया जा रहा है कि वे खासकर सुबह और देर रात के समय अकेले बाहर न निकलें. अधिकारियों ने नागरिकों को इलाके में अपने पालतू जानवरों को न घुमाने के लिए भी आगाह किया है.

कुडलू गेट में सलारपुरिया कैडेंजा अपार्टमेंट के परिसर में एक तेंदुए को देखे जाने की बात कबूल करते हुए बेंगलुरु शहरी के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) एन रवींद्र कुमार ने कहा कि ‘हमने लोगों को सलाह दी है कि वे अकेले बाहर न निकलें और कारों या सार्वजनिक स्थानों का उपयोग न करें. अगर रात में जरूरी हो तो ही बाहर निकलें. निवासियों से कहा गया है कि वे शाम या रात के समय किसी भी पेड़ या झाड़ी के पास न जाएं.’ डीसीएफ ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों का अंदाजा लगाने के बाद अलग-अलग जगहों पर दो पिंजरे लगाए गए हैं.

मीडिया इनपुट 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email