-गणतंत्र दिवस पर छुट्टी बिताने गए सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंसे
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में फिर भारी बर्फबारी शुरु हो गई है। कश्मीर के कुपवाड़ा और पुलवामा समेत घाटी के अन्य इलाकों में स्नोफॉल का क्रम जारी है। भारी बर्फबारी के बीच सड़कें भी ब्लॉक कर दी गई। वहीं, श्रीनगर एयरपोर्ट से भी उड़ानें रद कर दी गई हैं। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में बर्फबारी से मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद कर दी गईं हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम और श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगातार बर्फबारी के कारण एयरलाइंस ने आज कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं। अब तक कुल 50 उड़ानें 25 आने वाली और 25 जाने वाली, रद की जा चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंस गए हैं, जो वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी बिताने के बाद घाटी से लौटने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि नवयुग टनल और उसके आसपास ताजा बर्फबारी के कारण मंगलवार को रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे ट्रैफिक के लिए बंद रहा। एक सीनियर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक जम्मू से श्रीनगर या श्रीनगर से जम्मू की ओर किसी भी गाड़ी को जाने की इजाज़त नहीं होगी। अधिकारी ने बताया एनएच-44 के अलावा, खराब मौसम और फिसलन भरी स्थितियों के कारण मुगल रोड, एसएसजी रोड और सिंथन रोड भी ट्रैफिक के लिए बंद हैं।
जम्मू-कश्मीर में आज फिर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने बताया था कि सोमवार की देर शाम से अगले दिन मंगलवार तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसमें बादलों के गरजने और बिजली चमकने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा रहेगा। एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति और लगातार बर्फबारी को देखते हुए एयरलाइंस ने आज कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं। अब तक कुल 16 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।
उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंसे हैं, जो सप्ताहांत और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां घाटी में बिताने के बाद लौटने वाले थे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक घाटी में इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में हवाई सेवाओं के साथ-साथ श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात बाधित होने की आशंका है।(एजेंसी)















.jpg)














