नई दिल्ली. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बाद अब बॉलीवुड का एक और कपल पेरेंट बन गया है. राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर किलकारी गूंजी है. शादी के 4 साल बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दोनों बेटी के पेरेंट्स बने हैं. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस संग ये गुड न्यूज साझा की.राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो और पत्रलेखा बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. एक्टर अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखते हैं कि उनकी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिला है.

राजकुमार राव-पत्रलेखा आज चौथी एनिवर्सरी मना रहे हैं
कपल के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों और कपल के फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है. गौरतलब है कि आज 15 नवंबर को राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी को 4 साल पूरे हुए हैं.
कपल ने इस साल जुलाई में फैंस के साथ अपनी गुड न्यूज शेयर की थी. एक्टर ने प्यार भरा पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पेस्टल-टोन वाली पोस्ट में फूलों की माला और पालना दिखाया गया है, जिसमें “बेबी ऑन द वे” लिखा हुआ है और उनके नाम – पत्रलेखा और राजकुमार – नीचे लिखे हुए हैं.
बता दें कपल की मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी और दोनों ने शादी के बंधन में बंधने से पहले एक-दूजे को कई साल तक डेट किया था. कई साल तक रिश्ते में रहने के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने आज ही के दिन यानी 15 नवंबर, 2021 को सात फेरे लिए थे.(एजेंसी)






























