राष्ट्रीय

मुजफ्फरपुर में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरपुर में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Bihar Accident-बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जलकर मर गए। वहीं, 5 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार घर के अंदर लगी आग

घर के मुखिया की पहचान गेना साह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि परिवार के सदस्य घर से बाहर नहीं निकल पाए।

डीएसपी ने दी जानकारी

पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया, "शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।" मोतीपुर थाना पुलिस ने भी पुष्टि की कि आग लगने की खबर मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। जांच पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email