राष्ट्रीय

दिल्ली ब्लास्ट के बाद 11 राज्यों में हाई अलर्ट, पुलिस की सभी छुट्टियां हुई रद्द

दिल्ली ब्लास्ट के बाद 11 राज्यों में हाई अलर्ट, पुलिस की सभी छुट्टियां हुई रद्द

Delhi Blasts:  दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। राजधानी में हुई इस बड़ी सुरक्षा चूक से अन्य राज्यों में चिंता बढ़ गई है और इसी को देखते हुए देश के 11 राज्यों में हाई अलर्ट का एलान कर दिया गया है। इन राज्यों में दिल्ली- NCR समेत राज्य के बॉर्डर से लगने वाले हरियाणा और यूपी के अलावा पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान शामिल है। इनके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी बढ़ा दी गई है।

नागपुर में RSS मुख्यालय भी हाई अलर्ट पर
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों के अलावा एनसीआर में CISF ने हाई अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान बॉर्डर से लगे होने के चलते राजस्थान, गुजरात और पंजाब भी संवेदनशील माने जा रहे है जिसके बाद इन राज्यों में भी अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई में हुए 26/11 हमले को देखते हुए दिल्ली हादसे के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य शहरों में चेतावनी जारी की गई है। प्रमुख पर्यटन स्थलों और राज्य की अन्य प्रमुख जगहों के साथ साथ नागपुर में RSS मुख्यालय के लिए भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email