राष्ट्रीय

बिहार में 121 सीटों पर मतदान जारी,12 बजे तक 22 % वोट पड़े

बिहार में 121 सीटों पर मतदान जारी,12 बजे तक 22 % वोट पड़े

डॉ.समरेन्द्र पाठक

सुबीर,संपत,तरुण

पटना: नयी दिल्ली,6 नवंबर 2025बिहार में प्रथम चरण में आज  कड़ी सुरक्षा के बीच 121 सीटों पर मतदान जारी है।एक अनुमान के अनुसार 12 बजे तक 22 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ने का अनुमान है।कुछ स्थानों पर शुरु में ईवीएम में गड़बड़ी एवं हल्की नोंक झोंक की भी खबर है। आयोग के सूत्रों ने कहा है कि सभी सीटों पर शांति पूर्ण मतदान जारी है।अभी तक कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं है।9 बजे तक 13 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े।अपुष्ट सूत्रों के अनुसार 12 बजे तक 22 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ने के अनुमान है।

राज्य के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। इसके लिए 18 जिलों में 45341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।प्रथम चरण में करीब पौने चार करोड़ मतदाता 1314  प्रत्याशियों के किश्मत का फैसला करेंगे। 

निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रथम चरण में सबसे अधिक पटना जिले में 14,मुजफ्फरपुर 11,दरभंगा, समस्तीपुर एवं सारण में10-10, वैशाली एवं सीवान 8-8, बेगूसराय, नालंदा एवं भोजपुर 7-7,गोपालगंज 6,सहरसा, बक्सर,मधेपुरा एवं खगड़िया 4-4,मुंगेर 3 तथा लखीसराय एवं शेखपुरा जिलों में 2-2 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email