राजधानी

भू-जल स्तर बचाने, डबरी निर्माण के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित - श्री डेका

भू-जल स्तर बचाने, डबरी निर्माण के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित - श्री डेका

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार 

रायपुर : राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज जल संसाधन एवं कृषि विभाग के सचिव की बैठक लेकर राज्य में घटते भू-जल स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों को खेतों में डबरी निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया।

भू-जल स्तर बचाने, डबरी निर्माण के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित

राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि वर्षा का जल संचयन ही भविष्य की कृषि और जल संकट का समाधान है। उन्होंने कहा कि किसानों को विभिन्न योजनाओं  में अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। उन्हें अपने खाली पड़े जमीनों पर डबरी निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने से भूजल स्तर बढ़ेगा।

राज्यपाल ने जल संसाधन और कृषि विभाग को मिलकर ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। राज्यपाल ने कहा कि यह पहल न केवल किसानों की सिंचाई की समस्या को हल करेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण का मजबूत आधार भी बनेगी।

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो और कृषि विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email