
सुबीर सेन
वरिष्ठ पत्रकार
नयी दिल्ली : लोक समाज पार्टी (लोसपा) एडवोकेट सेल ने कोलेजियम प्रथा समाप्त कर हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर आज यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई पार्टी के अध्यक्ष एवं एडवोकेट गौड़ी शंकर शर्मा ने की। इस मौके पर पार्टी के महासचिव बचन सिंह कतौतिया,राम गोपाल,विलियम पॉल और कांता रानी सहित कई शीर्ष नेता मौजूद थे।
प्रदर्शनकारी दोपहर दो बजे जंतर मंतर पर इकट्ठे हुए और जोरदार प्रदर्शन किया।श्री शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्य है कि हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षाएं नहीं ली जाती है।जिससे इस पद पर मेधावी लोग पहुँचने से बंचित रह जाते हैं। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी लगातार इस मामले की मांग को लेकर आवाज उठाती रही है।यह गरीब मेधावी छात्रों के साथ न्याय से जुड़ा मसला है।सरकार को शीघ्र इस व्यवस्था को लागू करना चाहिए।एल.एस.