राजधानी

1500 साला जुलूसे मोहम्मदी भव्य रूप से शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के सदर सोहेल सेठी व टीम के नेतृत्व मे सम्पन्न

1500 साला जुलूसे मोहम्मदी भव्य रूप से शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के सदर सोहेल सेठी व टीम के नेतृत्व मे सम्पन्न

मनोज शुक्ला

रायपुर : शहर सीरतुन्नबी कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी अज़ीमोशान जुलूस 5 सितम्बर बरोज़ जुमा सुबह 8 बजे महबूबिया चौक, बैजनाथपारा से भव्य रूप से निकला जो मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, आज़ाद चौक, सदर बाज़ार, सिती कोतवाली होकर सीरत मैदान बैजनाथपारा पहुंचा जहाँ पर तिलावत–ए–कुरआन शरीफ कारी मो इमरान साहब ने की जिसके पश्चात हज़रत सैय्यद अहमद अशरफ साहब (किछौछा) ने हज़रत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए। मुसलमानों को अच्छे काम करना चाहिए, बुराईयों से दूर रहना चाहिए, उसके बाद परचम कुशाई की गई और देश व प्रदेश की खुशहाली व अमन चैन की दुआ की गई।

इस अवसर पर विशेष रूप से हाज़िर शेख नाज़िमुद्दीन, मो. सोहेल सेठी (सदर), मौलाना मो. अली फारूकी (काजी शहर), डॉ. सलीम रज़ा (अध्यक्ष वक्फ बोर्ड), शाफिक अहमद (फुगा भाई), जावेद रज़ा,एजाज़ ढेबर, बदरुद्दीन खोखर, अफरोज ख्वाजा,एजाज कुरैशी(गुड्डा),डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, इक़बाल शरीफ, साबिउद्दीन अहमद , फहीम अंसारी , अमीन खान , अज्जू खान मुख्तार अशरफी , इरफान जीलानी , रमीज अशरफ , गुड्डा सेठी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email